Hindi News » Discussions


अब नोकियाX खरीदने वालों को मिलेगा फ्री 3G डेटा

  • Leader
    April 11, 2014

    नई दिल्लीः फीनिश कंपनी नोकिया ने पिछले महीने मिड-रेंज के एंड्रॉयड फोन के साथ भारतीय यूजर्स को तोहफा दिया और कंपनी अब भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के साथ मिलकर अपने एंड्रॉयड फोन यूजर्स को फ्री डेटा पैक की सुविधा देने जा रही है और ये डेटा 3G स्पीड वाले होंगे.


    कंपनी के ऐलान के अनुसार नोकियाX खरीदने वालों को हर महीने 500GB 3G डेटा मिलेगा और ये ऑफर तीन महीने तक वैलिड रहेगा. साथ ही अगर यूजर 3G सर्विस एरिया से बाहर है तो ये प्लान 2G डेटा के रुप में भी मिल सकेगा.

     

    अगर यूजर ने 500MB से ज्यादा डेटा इस्तेमाल किया तो ये 30 पैसे पर 10kb के हिसाब से 3G यूजर्स से चार्ज किया जाएगा और यही किमत 2G वालों के लिए10 पैसे होगी.  

     

    स्मार्ट फोन के बढ़ते बाजार में नोकिया ने अपने नए एंड्रॉयड फोन नोकिया एक्स को पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. डुअल सिम वाले इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत सिर्फ 8599 रुपये है. 512 एमबी रैम वाले इस फोन में 4 इंच की टच स्क्रीन है


     


(200 symbols max)

(256 symbols max)